भाजपा युवा मोर्चा ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया

0
284

चूरू। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओ ने चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी को जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए ज्ञापन देकर माँग की के उक्त कॉलेज पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2017-18 में श्री राजेन्द्र राठौड के प्रयास से स्वीकृत हुई, लगभग 6 करोड़ की राशि से बनने वाले भवन के निर्माण का टेंडर 15 मई 2018 को हुआ और कार्य समापन 29 जुलाई 2019 तक का था मगर वर्तमान कांग्रेस सरकार की अनदेखी व् विभागीय लापरवाही के कारण निर्माण कार्य आज तक अधूरा पडा है और साथ ही साथ कॉलेज भवन के आस् पास व् पिछले हिस्से में नालों का गंदा पानी इक्कठा हो गया है व् कचरे के ढेर लग गए है। अतः यह मांग की गई की भवन निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवा कर शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया जाये ताकि बालिकाओं को परेशांनी से राहत मिले और उनकी कॉलेज शिक्षा सही तरीके से सुचारू हो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण ने बताया कि आज प्रभारी मंत्री श्री भाटी से कन्या महाविद्यालय को जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु और भवन के आसपास इक्कठे हुए गन्दे पानी व् कचरे का स्थायी समाधान करवाने हेतु ज्ञापन दिया है, अगर हमारी मांग को उचित समय पर पूरा नही किया गया तो भाजपा युवा मोर्चा इस ज्ञापन को आंदोलन में बदल देगा और चूरू की छात्राओं की शिक्षा के लिए संघर्ष करेगा। भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, युवा नेता मनोज श्योपुरा, कपिल रक्षक, आदिल खान, सुमित पंडित, रवि कुमार, मुकेश प्रजापत, हरीश बालाण, जे.पी. खटोड़, हर्ष शर्मा, आर वीं शर्मा, नितिन हटवाल, गजानंद गोड, राजवीर सिंह, योगेंद्र खिंची, बिट्टू, अशोक तंवर, सचिन जांगिड़, पंकज सारस्वत, राशीद खान, सुनील रॉयल, घनश्याम अलवरिया, रामकिशन, माणक सैनी, राजेंद्र चैहान, नरेंद्र प्रजापत, आदि युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here