विधायक निवास पर योगाचार्य के सानिध्य में योग शिविर आयोजित

0
501

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने योगाचार्य डॉ. मनोजन शर्मा के सानिध्य में योगा कर मनाया योग दिवस

 

चूरू। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में विधायक आवास पर कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए योग प्रशिक्षक योगाचार्य डॉ मनोज शर्मा के सानिध्य में योग किया। योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा में योग साधको को प्राणायाम, सूर्यनमस्कार, भस्त्रिका, कपाल भाती, जैसे योगा आसान के बारे में टिप्स दिए तथा विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि योग दिवस हमारे उन सभी ऋषि मुनियों, मनीषियों के प्रति सच्चा आभार है जिन्होंने योग के लिए अपना योगदान दिया।उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान ही नही बल्कि एक सुखद, संतुलितऔऱ स्वस्थ जीवन जीने की एकमात्र कुंजी है। युगों पुरानी ये योग विधा भारत के स्वर्ण काल का आधार रहा है। राठौड ने कहा कि आज पूरा विश्व लगातार सातवे वर्ष योग दिवस मना रहा है।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही पहल का परिणाम है कि विश्व ने आज योगमय हो गया है उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर 2014 का वो दिन विश्व के लिये ऐतिहासिक दिन था जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों में से 177 ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से स्वीकृति दी ।यह हर देश वाशी के लिये गर्व ला पल था ।उन्होंने कहा कि योग मात्र शारीरिक स्वास्थ्य का ही विषय नही है बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भी बना रहता है।उन्होंने कहा योग करने से व्यक्ति कर्म कुशल बनता है । उपनेता प्रतिपक्ष राठौड ने कहा कि आज कोरोना महामारी से विश्व झूझ रहा है अगर हम देखे तो योग के महत्व को हम कोरोना महामारी से लड़ने में भी समझ सकते हैं ।कोरोना के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में योग क्रिया एक महत्वपूर्ण अस्त्र के रूप में उभर कर सामने आई है हमने देखा कि कोरोना महामारी के समय देश विदेश के करोड़ो लोगो ने योग कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ अपनी मानसिक क्षमता का भी विकास किया है ।उन्होंने कहा कि योग से कई असाध्य रोगों पर भी विजय पाई जा सकती है ।उन्होंने कहा कि भारत की विश्व को ये अनूठी मानवीय भेट है।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण,डॉ वासु चावला, पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व जिलाध्यक्ष वसन्त शर्मा,मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी, ज़िला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, चंद्रा राम गुरु, आई टी सह सह सनयोजक सुरेश मिश्रा, मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा, सुनींल खटीक, राजेश माटोलिया, मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर, मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर, श्रीराम पीपलवा, मदन गोपाल बालन, राजेश रक्षक, जिला प्रवक्ता सुशील लाटा, हेम सिंह शेखावत, दिनेश शर्मा, नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, ममता जोशी, भागीरथ सैनी, पवन चांवरिया, दयाल सिंह, अरुण शर्मा, निरंजन सेन, कपिल रक्षक, जय प्रकाश प्रजापत, मुकेश प्रजापत, रामअवतार लोहिया, सूर्य प्रकाश ढाका, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here