घांघू के हिमांशु वर्मा बने इंडियन कस्टम्स में अप्रैजिंग ऑफिसर

0
404

घांघू । बीरबल नोखवाल। गांव घांघू के होनहार युवा हिमांशु वर्मा इंडियन कस्टम्स, मुंबई में अप्रैजिंग ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किए गए हैं। इससे पूर्व में मुंबई में इंडियन कस्टम्स में एग्जामिनिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थापित थे।उल्लेखनीय है कि घांघू के पवन कुमार एवं सरोज देवी टेलर के पुत्र हिमांशु ने दिसंबर 2015 में कोयंबटूर में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने अप्रैल 2016 में कस्टम्स में एग्जामिनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यग्रहण किया। अब उन्होंने पदोन्नत होकर मुंबई के जवाहर लाल नेहरू कस्टम्स हाऊस में अप्रैजिंग ऑफिसर के पद पर कार्यग्रहण किया है। हिमांश की इस उपलब्धि पर घांघू सरपंच विमला देवी दर्जी, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, वरिष्ठ विधि अधिकारी धर्मपाल शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीरबल नोखवाल, सुखलाल सिहाग, केशर देव प्रजापत, नेमीचंद जांगिड़, पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़, साँवर मल राहड़, मुरारीलाल दर्जी, देवेंद्र राहड़, नवरत्न दर्जी, उमाशंकर जांगिड़, भंवर लाल बाटू, संजय दर्जी, नवीन बाटू सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here