चूरू । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वह पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट किसानों का मसीहा थे तो सचिन पायलट करोड़ों किसानों व युवाओं की आवाज है महनसरिया ने यह बात आज भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि पर चूरू में आयोजित समारोह में कही इस मौके पर महनसरिया ने कहा कि सचिन पायलट को युवा व किसान आशा भरी नजरों से देखते हैं इस अवसर पर पार्षद रामेश्वर नायक विजय जालान अली मोहम्मद भाटी सत्यवीर बेनीवाल लक्ष्मण सिंह न्योल लक्ष्मीनारायण डूकिया किशोर धांधू मोहन ट्रेलर मुंशी खा सतार खा जोइया ताराचंद बांठिया मंगतूराम बांगड़ा ओम प्रकाश बाकोलिया सलीम मिस्त्री अब्बास काजी नीरज शर्मा कृष्ण कुमार सुंडा शेरखान मलकान ताराचंद इसराण ताराचंद महनसरिया भंवर लाल राहड राम नारायण सियाग सत्यनारायण बाकोलिया इंदु खान भंवरु खां नसवाण सहित उपस्थित जनों ने स्वर्गीय राजेश जी पायलट के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।