एक्टिव हों ग्रामीण कोर टीम, स्टाफ का करें समुचित नियोजन : वर्मा

0
499

जिला कलक्टर ने सालासर में किया कोविड कन्सल्टेशन केयर सेंटर का निरीक्षण, प्रिंसिपल के अनुपस्थित पाए जाने पर जताई नाराजगी, शोभासर गांव में भी एंटी कोविड कोर टीम की बैठक में दिए निर्देश

सालासर(मनोज मिश्रा)

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बुधवार को जिले के सालासर एवं शोभासर में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण एंटी कोविड कोर टीमों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम अनिल महला एवं एसडीएम मूलचंद लूणिया भी उनके साथ थे।जिला कलक्टर ने सालासर में सीएचसी तथा कोविड कन्सल्टेशन केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा सीएचसी के स्टाफ के समुचित नियोजन के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र से कहा कि डॉक्टरों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाए और सीएचसी पर नियोजित चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी इस तरह से मैनेज करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले, किसी भी समय केंद्र पर आए मरीज को निराशा नहीं हो तथा बेहतरीन रिस्पांस मिले। जिला कलक्टर ने पाया कि केंद्र पर मौजूद ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स का अभी तक कोई इस्तेमाल नहीं किया गया था, इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनका तो आवश्यता के अनुसार उपयोग होना चाहिए ताकि रोगियों को इनका समुचित लाभ मिले। उन्होंने ग्रामीण एंटी कोविड कोर टीम की बैठक ली और कहा कि इस बार गांवों में भी कोरोना का समुचित प्रकोप देखने को मिला है, अतः ग्रामीण टीमों को अधिक सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान डोर टू डोर सर्वे की भी समीक्षा की और कहा कि जिन लोगों को सर्वे के दौरान आईएलआई लक्षण पाए गए हैं, उन्हें मेडिकल किट का समुचित वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान जिला कलक्टर ने शोभासर पीएचसी का भी निरीक्षण किया और कोर कमेटी की बैठक ली। जिला कलक्टर ने प्रधानाचार्य से सर्वे और ग्राम की स्थिति के बारे में पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रिंसिपल से कहा कि वे पूरी सक्रियता के साथ काम करें और ग्राम पंचायत में जागरुकता गतिविधियों में गति लाएं। जिला कलक्टर ने इस दौरान सर्वे को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने, प्रभावी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करने, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी को सक्रिय करने तथा ग्रामीणों को दवा किट उपलब्ध कराने के निर्देेश दिए। उन्होंने समिति सदस्यों को कोरोना जागरुकता के लिए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रयास करते हुये लोगों को कोरोना से बचाने और सभी कोरोना प्रोटोकाल का सावचेती से पालन करवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने दोनों ही पंचायतों में सरपंचों से कहा कि वे भी क्षेत्र में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरुक करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी तरह कोरोना संक्रमण को एकदम नियंत्रित किया जा सकता है। इस दौरान उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं एंटी कोविड टीम सदस्यगण मौजूद रहे।

भरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने डीबी अस्पताल को दी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here