40 बैड का सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर आमजन को किया समर्पित
चूरू। वेश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में पीडित जनता की मदद को आगे आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व लोकसभा प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया ने शुक्रवार को 40 बैड का कोविड केयर सेंटर आमजन को समर्पित कर ईद मनाई। गौरतलब है कि मंडेलिया ने दो दिन पहले नया बस स्टैंड के पास स्थित राजकीय महाविधालय स्तरीय कन्या (एससी) छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में गोद लिया था। कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कलक्टर सांवरमल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सभापाति पायल सैनी, दानदाता रफीक मंडेलिया के प्रतिनिधि युवा कांग्रेस नेता इरशाद मंडेलिया, सीएमएचओ डा0 मनोज शर्मा, डा0 साजिद चौहान ने किया। कलक्टर वर्मा ने मंडेलिया की ओर से किए गए जनसेवी कार्य की सराहना कर इसे अन्य भामाशाहों के लिए अनुकरणीय बताया। इस दौरान इरशाद मंडेलिया ने बताया कि बिजली-पानी , भोजन-पानी सहित अन्य सुविधाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर में 40 बैड तैयार किए गए है। इनमें 15 बैड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 25 पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। 10 ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रिजर्व में रखे गए है।
सभापति पायल सैनी ने कहा कि इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख का समस्त खर्चा रफीक मंडेलिया अपने निजि कोष से वहन करेंगे। किसी जनप्रतिनिधि की ओर से अपने क्षेत्र की जनता को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती पर दी गई ये सौगात मानवता की अनूठी मिशाल है। सीएमएचओं डा0 मनोज शर्मा ने कहा कि शहर में एक और कोविड केयर सेंटर शुरू होने से भरतिया अस्पताल पर वर्कलोड कम होगा और दोनो जगह मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
इस मौके पर उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान, जिप सदस्य कमला पुनियां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो0 हुसैन निर्वाण, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान, दिलावर खान, गाविन्द सैनी, राशिद गौरी, नारायण बालाण, असलम खोखर पार्षद विमल शर्मा, आरिफ रिसालदार, सद्दाम हुसैन, तोफिक खान आदि मौजूद थे।