चूरू। नगरपरिषद द्वारा कोरोना महामारी को लेकर लगातार निभाये जा रहे अपने सामाजिक सरोकार के तहत चूरू के जिला अस्पताल में कोरोना से मृत्यु होने वाले शवो का कोरोना प्रोटोकोल कि पालना के साथ सम्मान पूर्वक संबंधित मुक्तिधामो में अनुबंधित नगरपरिषद कि एम्बुलेस एवं कार्मिको द्वारा अन्तिम संस्कार कि कार्यवाही कि जा रही है। बुधवार को तीन शवो का विभिन्न मुक्तिधामो में सम्मान पूर्वक अन्तिम संस्कार किया गया जिनमें दो चूरू शहर एवं एक हरियाणा सीमा से सटे झुंपा स्टेशन के पास का था। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी एवं आयुक्त हेमाराम चैधरी ने आमजन से अपील करते हुये कहा है कि संकट के इस दौर में चूरू नगरपरिषद शहर कि जनता के साथ है नगरपरिषद से संबंधित किसी भी कार्य के लिये परिषद के कन्ट्रोल रूम में सुचना देकर किसी भी तरह कि जानकारी ली जा सकती है।