जन—जागरण के लिए रथ रवाना किए

0
569

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ हनुमानगढ़ नगर परिषद ने जनजागरण अभियान शुरू किया है। अभियान की शुरूआत उप सभापति अनिल खींचड़ एवं सहायक अभियंता बंता सिंह ने टाउन बस स्टैण्ड से दस ई—रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ई—रिक्शा हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन के विभिन्न वार्डों में जाकर पम्फलेट और माईक के माध्यम से कोरोना से बचाव के तरीको का प्रचार — प्रसार करेंगें।इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए उप सभापति खींचड़ ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। आमजन को चाहिए कि वे सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की कडाई के साथ पालना करें। आपस में 2 गज की दूरी बनाकर रखें, मुंह पर मास्क लगाकर रखें साथ ही अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना घूमें अगर हम ऐसा करेगें तो निश्चित ही कोरोना को हरा देगें।इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र गोंद कनिष्ठ अभियंता विनोद पचार स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा एवम नगर परिषद की टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here