जैसलमेर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित अपराध गोष्ठी में हवलदार मेजर हैड. कानि. डॉ. जालम सिंह ने अपनी लिखी पुस्तक ‘‘आर्थिक अपराध तथा पुलिस‘‘ की प्रति भेंट की। डॉ. जालम सिंह को 28 अगस्त 2019 को गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों के स्थापना दिवस समारोह में प्रतिष्ठित पंडित गोविन्द वल्लभ पंत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हाल ही में 10 जून 2020 को गृह मंत्रालय में जी. किशन रेड्डी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में कुल 7 अध्यायों में समय के साथ बढ़ते आर्थिक अपराधों को विस्तृत रूप से चित्रण करने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने डॉ. जालम सिंह की प्रशंसा की।