टिड्डी नियंत्रण को लेकर जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
737
file Photo

चूरू। जिले में चल रहे टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व देकर टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, एलसीओ टिड्डी नियंत्रण यूनिट को निर्देेश दिए गए हैं कि वे संभावित टिड्डी आगम न की सूचना सर्वे के लिए सतर्क, सावचेत होकर जिला व उप जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। कम से कम दस आधुनिक स्पे्रयर मय नियंत्रण वाहन, तकनीकी स्टाफ, पर्याप्त कीटनाशक (मैलाथिओन 96 प्रतिशत) एलसीओ यूनिट में सदैव तैयार रखें एवं प्रकोप स्थल पर अविलंब नियंत्रण करें। सक्षम स्तर से आवश्यकतानुसार नए नियंत्रण वाहन, स्प्रेयर की मांग भिजवाएं।
कृषि उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक (उद्यान) को निर्देश दिए गए हैं कि जिला व उप जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन कमेटी का गठन करें तथा विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण दल गठित करें। तहसील स्तर पर नियंत्रण वाहन, यूटिलिटी कैंपर, ट्रैक्टर मय स्पे्रयर, पानी आपूर्ति सैट, सर्वे वाहन बोलेरो, कैंपर आदि की उपलब्धता पते एवं मोबाइल नंबर के साथ सूचीबद्ध करें। आवश्यक संसाधनों की मांग कृषि आयुक्तालय भिजवाएं। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी उक्त कार्यों की मॉनीटरिंग करने तथा राजस्व अधिकारियों, कार्मिकों को प्रभावी पर्यवेक्षण, संबंधित विभागों के सामंजस्य कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को सभी कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण कार्यवाही में सहयोग के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत सहायको को टिड्डी आगमन पड़ाव स्थल की सही सूचना टिड्डी नियंत्रण कार्यालय में देकर सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वन क्षेत्र में टिड्डियों के पड़ाव पर विभिन्न कार्यवाही के लिए उन्होंन उप वन संरक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। जिला कलक्टर ने आवश्यक कृषि आदान, कीटनाशक रसायन की अग्रिम पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार व कॉपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि टिड्डी दल सर्वेक्षण एवं नियंत्रण दलों की सुरक्षा के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित करें ताकि कार्मिक प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण का कार्य कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here