राजस्थान दिवस के अवसर पर होगा सम्मान समारोह, 23 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन, बेहतर कार्य करने वाले 21 पुलिसर्कमियों के साथ सामाजिक सरोकार में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के 21 व्यक्तियों का होगा सम्मान
चूरू। राजस्थान दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह में गौरवश्री पुलिस एवं कम्युनिटी अवार्ड 2020 प्रदान किए जाएंगे। सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले कम्युनिटी अवार्ड के लिए आमजन से 23 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिला पुलिस चूरू, संप्रीति संस्थान एवं फिल्मस्थान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कार्मिकों अथक श्रम एवं योगदान को सम्मानित करने तथा आमजन व पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘गौरवश्री पुलिस एवं कम्युनिटी अवार्ड 2020-चूरू’ का आयोजन चूरू जिले से एक नवाचार के तौर पर शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले अवार्ड जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित समिति द्वारा तय किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन के कार्यों, कार्यवाही तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत, कला, महिला सशक्तीकरण, नवाचार, खेल सहित विभिन्न सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों के सम्मान स्वरूप कम्युनिटी अवार्ड 21 श्रेणियों में दिए जाएंगे, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति स्वयं आवेदन कर सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अन्य व्यक्ति को सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव भी भेज सकता है। लेकिन प्रस्ताव के साथ किए गए उत्कृष्ट कार्य का विवरण भेजना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि हैल्थ एंबेसेडर अवार्ड, अवार्ड फाॅर लाॅ एंड ज्यूडिशियरी, यंग एंटरप्रेन्योर्स अवार्ड, स्पोट्र्स अवार्ड, लिटरेचर लाॅरेल अवार्ड, पुलिस मित्र अवार्ड, रूरल एक्टिवेशन अवार्ड, अवार्ड फाॅर एज्युकेशन रिफॉम्र्स, अवार्ड फाॅर सिनेमेटिक एचीवमेंट्स, अवार्ड फाॅर म्यूजिक, अवार्ड फाॅर थिएटर एंड ड्रामा, र्आटिस्टिक अवार्ड, अवार्ड फाॅर कल्चर मोटिवेशन, इनोवेटर्स अवार्ड, वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड, अवार्ड फाॅर कम्युनिटी इंन्फ्रास्ट्रक्चर, अवार्ड फाॅर बैंकिंग एंड फाइनेंस, अवार्ड फाॅर सोशल र्सविसेज, सिटी वाइब्स अवार्ड, नाॅन रेजिडेंट सपोर्टर्स श्रेणी में कम्युनिटी अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। आवेदन गौरवश्री पुलिस-कम्युनिटी अवार्ड 2020, पोस्ट बाॅक्स नं. 26, चूरू-331001 पर भेजे जा सकते हैं तथा ई मेल एड्रेस gauravshreeawards@gmail.com पर ईमेल कर ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9116312944 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पुलिसर्कमियों को बेस्ट कम्युनिटी पुलिसिंग, बेस्ट ट्रेनिंग, बेस्ट शूटर, पुलिस म्यूजिक, स्पेशल एचीवमेंट विद ड्यूटी, साईबर हैल्प, इन्फाॅर्मर सोर्सेज, ड्राईविंग स्किल्स, बहादुरी, जीरो पेंडेंसी, एफएसएल मैटर्स आदि 21 श्रेणियों में अवार्ड दिए जाएंगे।