अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित

0
326

बांगड़ चिकित्सालय में जिला प्रषिक्षण केन्द्र पर आयोजित हुई कई गतिविधियां

पाली। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन राजकीय बांगड़ चिकित्सालय परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर नर्सेज दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को भी कई गतिविधियां आयोजित की गई। सीएमएचओ डाॅ. आर.पी. मिर्धा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी रविवार को 12 मई के दिन प्रातः 11 बजे आधुनिक नर्सिंग की जननी सुश्री फ्लोरैेन्स नाईटिंगेल का जन्म दिवस अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र पर समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगें। श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के. सी. सैनी ने बताया कि गुरूवार को प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रषिक्षणाधीन प्रषिक्षणार्थियों के लिये मेंहन्दी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनो ही प्रतियोगिताआंे में प्रषिक्षणार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रषिक्षणार्थियों ने कई डिजाईनों से आपस में मेहन्दी से हाथ सजाये। प्रषिक्षण केन्द्र के मुख्य द्वार एवं कक्षा कक्षों में आकर्षक रंगोलियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्षन भी किया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रषिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्रीमती लूसी चाको, श्रीमती जिस्मा जोन, मदन गोपाल वैष्णव, दिनेष कुमार तथा महेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन किर लिया गया है,जिन्हें रविवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रषस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान सभी प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। उन्होंने बताया कि सप्ताह के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रषिक्षणाधीन प्रषिक्षणार्थियों के लिये वर्तमान परिदृष्य में नर्सिंग का महत्व विषयक पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी विजेताओं को रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here