सेठाणी का जोहड़ को निखारने का प्रयास

0
473

स्काउट-गाइड की ओर से हुआ श्रमदान, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने श्रमदान में पहुंचकर बढ़ाया हौसला

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित सेठाणी के जोहड़ के सौंदर्य को और निखारने के लिए भारत स्काउट-गाइड की ओर से बुधवार को श्रमदान कर झाड़-झंखाड़ साफ किये गए एवं जोहड़ के अंदर सफाई की गई।

इस दौरान स्काउट सीओ महिपाल सिंह तंवर के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने जोहड़ के बाहर साफ-सफाई की तथा पानी के अंदर से भी लोगों द्वारा डाली गई पॉलीथिन, बोतलें आदि निकालीं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मौके पर पहुंचकर स्काउट-गाइड्स का हौसला बढ़ाया और श्रमदान के दौरान एक घण्टे से अधिक मौजूद रहे। उन्होंने स्काउट्स-गाइड्स की ओर से किये गए कार्य की सराहना की और कहा कि ऎसे प्रयास किये जायेंगे कि परिसर की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह से कहा कि जोहड़ के चारों तरफ इसमें साफ-सफाई रखने और कचरा नहीं डालने संबंधी बोर्ड लगवाएं। साथ ही उन्होंने जोहड़ में फाउंटेन लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने आमजन से भी जोहड़ को साफ सुथरा बनाये रखने की अपील की और कहा कि अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भी हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पानी और परिसर की स्वच्छता बनी रहे। हर आदमी सोचता है कि मेरे एक नारियल से क्या होगा, लेकिन छोटी-छोटी चीजों का बहुत फर्क पड़ता है। जिला कलक्टर ने कहा कि स्काउट-गाइड बेहतर कार्य करते हुए समाज मे रचनात्मक योगदान दें और स्काउट-गाइड की छवि को और बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि स्काउट्स की ओर से किये गए इस श्रमदान से समाज में सार्वजनिक संपत्ति के बेहतर रखरखाव और स्वच्छता को लेकर अच्छा संदेश जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अभिलाषा सिंह, स्काउट मास्टर झाबर मल माहिच, राधेश्याम सैनी, शीशराम, नवीन पूनिया, वीरेंद्र सिंह,ओमप्रकाश, बबीता, कमला देवी सहित स्काउट-गाइड से जुड़े पदाधिकारी, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर, रेंजर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here