संघ लोकसेवा आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करें -जिला कलेक्टर

0
1163

सिविल सेवा प्रांरभिक परीक्षा की व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित

जोधपुर। रविवार 3 जून को जोधपुर में आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 के सुचारू आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर रविकुमार सुरपुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सुपरवाइजर, सहायक सुपरवाईजर के साथ प्रथम बार इस वर्ष परीक्षा के लिए नियुक्त निरीक्षक अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे देश की अत्यंत महत्पूर्ण परीक्षा को पूर्ण गंभीरता से ले तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करें। उन्होंने बताया कि जोघपुर शहर में यह परीक्षा 27 केन्द्रों में प्रातः साढ़े 9 बजे व दोपहर ढाई बजे आयोजित की जाएगी। जिले में 8 हजार 719 अभ्यर्थियों परीक्षा देंगे। समस्त सुपरवाईजर परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व शनिवार 2 जून को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

9 बजकर 20 मिनट व 2 बजकर 20 मिनट के बाद नो एंट्री:-
जिला कलेक्टर ने समस्त संबंधित को सख्त निर्देश दिए है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की शत प्रतिशत पालना के तहत किसी अभ्यर्थी को परीक्षा की प्रातः कालीन पारी में 9 बजकर 20 मिनट व दोपहर की पारी में 2 बजकर 20 मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व रेस्टसम आदि जाने की आज्ञा नही दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थी को परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा दिए जाने की अनुमति दी जाएगी। गलत केंद्र पर पहुंचने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने नहीं दी जाएगी।

इन संस्थाओं में होगे परीक्षा केन्द्र:-
उन्होंने बताया कि जोधपुर में केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 1, केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2, केन्द्रीय विद्यालय बी एस एफ मण्डोर रोड, केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 1 आर्मी, केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2, आर्मी जोधपुर, राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सरदारपुरा, श्री महावीर पब्लिक सकूल, बादलचंद सुगनकंवर चैरडिया बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल उम्मेद अस्पताल के पीछे, सोहनलाल मनिहार गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, श्री महेश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, श्री माहेश्वरी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अंग्रजी माध्यम, श्री के के ए मॅार्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राजकीय महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय, श्री रामस्वरूप गणेशीदेवी चिल्का राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, महेश पब्लिक स्कूल ओकारमल सोमानी कॅालेज परिसर, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सिंवाची गेट दूसरा पुलिया चैपासनी हाउसिंग बोर्ड, राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पूंजला, श्री छगनराज चैपासनी वाला राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जालोरी गेट, राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल किसान कन्या नागोरी बेरा, सेन्ट्रल एकेडमी चैपासनी हाउसिंग बोर्ड, लाचू मेमोरियल कॅालेज अॅाफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी, श्री हनवंत सीनियर सैकेण्री स्कूल, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जालमसिंह का हत्था पावटा बी रोड, मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पाल, सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नंादडी बनाड़ रोड तथा राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल महामंदिर लाल मैदान मे परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ई गैजेट्स का प्रयोग वर्जित रहेगा:-
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थीयों के साथ निरीक्षण करने जाने वाले अधिकारियों को भी मोबाईल फोन, ब्लूटूथ आदि। आई वी गैजेट्स का प्रयोग वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स का प्रयोग नहीं किया जा सकता।

नियंत्रण कक्ष स्थापित:-
एडीएम सिटी सीमा कविया ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में अपर जिला कलेक्टर शहर के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में 0291-2550316 पर संपर्क किया जा सकता है। यह नियंत्रण कक्ष 2 जून को प्रातः 7 बजे से 3 जून को रात्रि 9 बजे तक कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन न. 01123385223 है।

पुलिस विभाग द्वारा फ्रिस्किंग का कार्य किया जाएगा:-
जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्रिस्किंग का कार्य पूर्ण गम्भीरता से किया जाएगा। पुलिस विभाग के 3 पुरूष व दो महिला पुलिसकर्मी परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को बैठक लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को सरकारी दी बाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम 0291-2650777 व 0291-2650778 रहेगा।
बैठक में एडीएम द्वितीय मानाराम पटेल, जेडीए आयुक्त चंचल वर्मा, उपखण्ड अधिकारी अयूब खान, उप पुलिस अधिक्षक निर्मला विश्नोई, कोषाधिकारी शहर मंजीत चारण सहित समस्त सुपरवाईजर, सहायक सुपरवाईजर व निरीक्षक अधिकारियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here