पुलिस कमिश्नर ने किया ऑटो चालक को सम्मानित

0
1105

जयपुर। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में ऑटो चालक रामकेश यादव निवासी जाटव बस्ती, खेड़ी जिला करौली हाल निवासी कोठावाली ढ़ाणी, अयोध्यानगर आगरा रोड़ कानोता जयपुर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक नाबालिग लड़की अपने फेसबुक फ्रैंड़ से मिलने जयपुर पहुंची थी। रामकेश ने सजगता एवं जागरूक नागरिक के कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए इस लडकी को महिला पुलिस थाना गांधी नगर एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से इसके परिजनों को सुपुर्द करवाया है।
पुलिस कमिश्नर ने रामकेश को प्रशंसा पत्र देते हुए धन्यवाद दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार तथा पुलिस उपायुक्त अपराध एवं जयपुर दक्षिण डॉ0 विकास पाठक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here