जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीर योद्धा शहीद हसन खां मेवाती के शहीदी दिवस पर मुंशी खां बालोत एवं डॉ. फूलसिंह सहारिया की लिखी पुस्तक ’वीर योद्धा हसन खां मेवाती’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर आए प्रतिनिधिमंडल ने अलवर में शहीद हसन खां मेवाती पैनोरमा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में हमीद खान मेवाती, एम. सादिक खान, हाकम खान, महबूब कुरैशी, समीर मलिक, गुलजार कुरैशी, शाहिन भाटी एवं नजर मोहम्मद शामिल थे।