कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी बैठक आयोजित

0
718

हनुमानगढ़। पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के तहत भरतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष बलवीर बिष्नोई की अध्यक्षता में जंक्षन सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में हुई। बैठक में तय किया गया कि दिनांक 26 नवम्बर को प्रात 10 बजे टाउन स्थित फोर्ट स्कूल के खेल मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमें पूरे जिले के 21 मण्डलों में विजयी रही टीमें भाग लेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, विषिष्ट अतिथि विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, चैयरमैन व अन्य जनप्रतिनिधि होगे। 26 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात सुनाकर की जायेगी। मण्डल स्तर पर विजेता रही टीमें व जिला स्तरीय पर विजेता रही टीमों को पुरूस्कार वितरित किये जायेगे। आज की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को 26 नवम्बर के कार्यक्रम की तैयारियों के लिये अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। इस मौके पर जिला बलवीर बिष्नोई, कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक मंहगा सिंह ढिल्लो, सहसंयोजक जोधा सिंह, जिला महामंत्री जुगल किषोर गौड़, जिलामंत्री कृष्ण लालवानी, डॉ. भारत भुषण शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, पीलीबंगा देहात अध्यक्ष सादूल सिंह भादू, संगरीया महामंत्री संजय जिन्दल, दीपक खाती आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here