दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका: बवाना विधायक वेदप्रकाश ने छोडा ‘आप’ का साथ

0
427

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बवाना से ‘आप’ विधायक वेद प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वेद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसी लालच में बीजेपी में नहीं आया। साफ-सुथरी राजनीति करने आया हूं। दिल्ली हर जगह रिश्वत चल रही है। नाकाम और बड़बोले लोगों में फंस गया हूं। अभी मेरे पास तीन साल का समय है. मैं बीजेपी में कोई पद नहीं लूंगा और पीएम मोदी की नीति से जुड़कर काम करूंगा और चाहूंगा की पीएम मोदी का आशीर्वाद मिलता रहे। मैं विधानसभा से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को कुछ लोगों ने घेर रखा है। जो उन्हें कानों में बता दिया जाता है, वे यकीन कर लेते हैं। केजरीवाल को नहीं पता कि क्या चल रहा है। वह सिर्फ यही देखते हैं कि पीएम मोदी को और उप राज्यपाल को कैसे बदनाम किया जाए। आज तक जो भी काम हुआ है क्या उसे प्रोपर तरीके से ऊपर भेजा गया। सिर्फ यही नहीं चलेगा कि वे (केंद्र) काम नहीं करने देते। हम भी तो ठीक होने चाहिए। दिल्ली का हर आदमी ठगा हुआ महसूस कर रहा है। मैं जाली खेल दिखाने वालों में फंस गया था। वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि मैं काम करना चाहता हूं ताकि अपनी शक्ल अपने लोगों को दिखा सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here