31मार्च से हो सकती है जीओनी A1 की प्री बुकिंग शुरू ।

0
1067

मोबाइल दुनिया की जानी मानी कंपनी ज़ियोनी ने अपने नये प्रोडक्ट की बुकिंग और कीमत का खुलासा कर दिया हैं। दरासल ज़ियोनी ने भारत में अपना ज़ियोनी ए1 को लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रखी हैं। वैसे तो यह फोन आपको ऑनलाइन भी मिलेगा लेकिन ऑफलाइन वालों को भी नाराज होने की जरुरत नही है। क्योंकि इस स्मार्टफोन के लिए 31 मार्च से ऑफलाइन रिटेलर के जरिए प्री-बुकिंग शुरू होनी हैं । प्री बुकिंग करने वालो के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसके खरीदने पर को दो साल की वारंटी के साथ जेबीएल हेडफोन या एक स्विस मिलिट्री ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त मिलेगा।

जियोनी ए1 को सबसे पहले पिछले महीने आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में जियोनी ए1 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में जियोनी ए1 की कीमत 349 यूरो (करीब 24,600 रुपये) और जियोनी ए1 प्लस की कीमत 499 यूरो (करीब 35,200 रुपये) रखी गई है।

क्या हैं खासियत-

  • जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई हैं जो की काफी मजबुत बैटरीबैकअप देगी।
  • जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला डुअल सिम स्मार्टफोन है।
  • इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप चाहें तो 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इसका डाइमेंशन 154.5×76.5×8.5 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here