अब जियो दे रहा है 120 GB डाटा मुफ्त में ।

0
483

रिलायंस जियो ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और डेटा सर्विस दे रही है। वहीँ 1 अप्रैल से कंपनी अपनी सेवाओं के लिए चार्ज करेगी। हालांकि, सस्ता डेटा पाने के लिए जियो ने प्राइम मेंबरशिप ऑफर भी जारी किया है। इसके लिए 31 मार्च तक रजिस्टर्ड करना होगा। साथ ही, कंपनी अब एक और ऑफर लेकर आई है जो ग्राहकों के लिए बेहद फायदे वाला साबित होगा। इसके तहत ग्राहकों को फ्री डेटा ​दिया जाएगा।
60 जीबी फ्री डेटा (303 रुपए प्लान) और 120 फ्री जीबी डेटा (499 प्लान) पाने के लिए यूजर को 12 महीने का रिचार्ज एक साथ कराना होगा। अगर आप 303 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो 3636 रुपये का रिचार्ज एक साथ कराना होगा

इसमें आप 28 जीबी/महीने डेटा के साथ 5 जीबी एडिशनल डेटा पाएंगे। इसी तरह आप 60 जीबी फ्री डेटा पा सकते हैं। वहीं, 499 प्लान लेने वाले यूजर को 12 महीनों के लिए एक साथ 5,988 रुपए का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद यूजर को 120 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। ये डेटा हर महीने 10 जीबी के रुप में मिलेगा।
रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप के बाद बाय वन गेट वन ऑफर का ऐलान किया था। इस ऑफर में कंपनी 303 रुपए का प्लान लेने वालों को 5 जीबी 4जी मुफ्त डेटा और 499 रुपए वाले प्लान में 10 जीबी फ्री 4जी डेटा देने करा ऐलान किया था।

पहले ये प्लान सिर्फ एक महीने के लिए वालिड था लेकिन अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आप 1 साल तक के लिए ये फ्री मंथली डेटा पा सकते हैं। इस तरह 10जीबी 12 महीने तक फ्री डेटा मिला तो यूजर को साल का 120 जीबी फ्री डेटा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here