नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी क्षेत्र की भव्य हवेलियां अब विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी खासा आकर्षित कर रही हैं। इसी कड़ी में स्पेन से आई सुशाना अपने 7 वर्षीय बेटे नोआ को भारत भ्रमण पर लाई हैं। जहां उन्होंने शेखावाटी की ऐतिहासिक धरोहरों को नजदीक से देखा और सराहा। मां-बेटे ने नवलगढ़ पहुंचकर यहां की प्रसिद्ध हवेलियों और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने शेखा म्यूजियम, पोद्दार हवेली, मुरारका हवेली, भक्तों की हवेली और घेर का मंदिर देखा। इसके अलावा उन्होंने पूरे नवलगढ़ कस्बे का भ्रमण कर यहां की स्थापत्य कला और भित्ति चित्रों की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। सुशाना ने बताया कि नवलगढ़ उन्हें बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध स्थान लगा। हवेलियों की दीवारों पर बने रंगीन भित्ति चित्र उनके और उनके बेटे नोआ के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। नोआ ने भी इन चित्रों और बड़ी-बड़ी हवेलियों को देखकर उत्साह व्यक्त किया। नवलगढ़ के अलावा मां-बेटे ने डूंडलोढ में भी कई प्राचीन हवेलियों का भ्रमण किया। शेखावाटी की कला, संस्कृति और वास्तुकला ने विदेशी पर्यटकों पर गहरी छाप छोड़ी है। स्थानीय पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह विदेशी पर्यटकों का आगमन शेखावाटी क्षेत्र की पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत कर रहा है और यहां के पर्यटन को नई दिशा दे रहा है।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम














