अगुना मोहल्ला नाबालिग हत्याकांड में गिरफ्तार मौलवी जेल भेजा गया

0
49

कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, हत्या में प्रयुक्त कपड़ा भी बरामद

चूरू। अगुना मोहल्ला में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी मौलवी मोहम्मद हुसैन को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पोस्टमार्टम के महज 12 घंटे के भीतर कर दिया था। कोतवाली पुलिस से शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कपड़े का टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है। इसी कपड़े से नाबालिग का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से कपड़े को जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे बरामद कर लिया।पुलिस के अनुसार यदि समय रहते आरोपी को डिटेन नहीं किया जाता तो वह फरार होने की फिराक में था। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद आरोपी खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए मृतक के परिजनों और मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर नाबालिग की तलाश में घूमता रहा, ताकि किसी को उस पर शक न हो।इस मामले में सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी बीते तीन वर्षों से अगुना मोहल्ला स्थित एक दरगाह में रह रहा था। 1 जनवरी 2026 को उसने पतंग लूटने के बहाने 13 वर्षीय नाबालिग को बीहड़ क्षेत्र में ले जाकर कपड़े से गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास ही गंदे पानी की गिनानी में फेंक दिया था।14 जनवरी को अगुना मोहल्ला के बीहड़ क्षेत्र में बनी गिनानी से नाबालिग का शव बरामद किया गया, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ, बल्कि आरोपी की फरारी की साजिश भी नाकाम कर दी गई।

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here