शेखावाटी का पहला अस्पताल जहां, मरीजों को मिल सकेगी हाईटक सुविधाएं, नई तकनीक का मिलेगा फायदा, ऑपरेशन की जटिलता कम और रिकवरी होगी तेजी
सीकर। मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। बसंत विहार स्थित टीबड़ा अस्पताल में मरीजों को रोबोटिक घुटना रिप्लेंसमेंट की सुविधा मिल सकेगी। यहां शेखावाटी की पहली रोबोटिक घुटना व कुल्हा रिप्लेंसमेंन मशीन स्थापित हुई है जो रोबोटिक सर्जरी व उपचार कर सकेगी। पहले इस सुविधा के लिए मरीजों को दिल्ली व जयपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब टीबड़ा अस्पताल की पहल पर मरीजों को यह सुविधा शिक्षानगरी सीकर में ही मिल सकेगी।टीबड़ा अस्पताल के प्रशासक डॉ बालकृष्ण काबरा ने बताया कि रोबोटिक तकनीक से सर्जरी अब और अधिक सटीक और सुरक्षित हो गई है। मशीन मरीज के घुटने व कूल्हे की थ्री डी इमेज बनाकर चिकित्सक को प्रॉपर गाइड करती है, जिससे जोड़ एलाइनमेंट और कटिंग एकदम सटीक होती है। इससे ऑपरेशन का दर्द और जटिलता भी कम होने के साथ रिकवरी तेजी से होती है।अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि शिक्षानगरी सीकर प्रदेश की राजधानी के सेटेलाइट सिटी के तौर विकसित हो रही है। उन्होंने बताया कि हर मरीज का बड़े शहर में जाकर नई तकनीकी से उपचार कराना संभव नहीं है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर आदि जिलों के मरीजों को सीकर में नई तकनीक से उपचार शुरू होने पर फायदा मिल सकेगा। नई तकनीक से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। इलाज की दरें भी न्यूनतम ही होंगी ।उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान, आरजीएचएस, ईसीएचएस आदि स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। टीबड़ा अस्पताल एनएबीएच से प्रमाणित होने के साथ लगातार आधुनिक तकनीक के जरिए नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। यहां मरीजों को ओपन एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासोनोग्राफी आदि जांच भी विशेषज्ञों की ओर से की जाती है।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |














