कहा— मोदी के विजन पर बिहार की जनता ने लगाई मोहर

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की खुशी झुंझुनूं में भी देखी गई। बिहार में जीत की खुशी में झुंझुनूं से भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू ने जमकर ठुमके लगाए। पंजाबी ढोल पर विधायक भांबू ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया और खुशी मनाई। इस मौके पर आतिशबाजी की गई और मिठाई भी बांटी गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि बिहार की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आमजन के विश्वास की विजय है। गुंडाराज का अंत कर बिहार में किए गए विकास से आमजन में फैली समृद्धि से खुश जनता ने एनडीए को बड़ी सफलता दिलाई है। बिहार की बड़ी जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व को और भी मजबूती प्रदान की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, पूर्व विधायक रणवीरसिंह गुढ़ा, पूर्व विधायक वीरेंद्रप्रतापसिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा चिड़ावा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, सुनिल लांबा, जिला मंत्री महावीर ढाका, महेंद्र चंदवा, नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, अजय चाहर, भूपेंद्रसिंह शेखावत, सौरभ सोनी, सरपंच फतेहसिंह, नगर महामंत्री रवि लांबा, संजय मोरवाल, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, सावित्री सैनी, ममता शर्मा, मंजू चौहान, विमला चौधरी, दीपक स्वामी, कपिल सोनी, राजेंद्र चौधरी, जेपी चौधरी, कमल केजड़ीवाल, नवल खंडेलिया, पार्षद अशोक प्रजापत, प्रियंक योगी, कैप्टन अमरचंद खेदड़, रामचंद्र पाटोदा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












