शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, एसपी जय यादव बोले — अब निलंबित होंगे ड्राइविंग लाइसेंस

0
63

15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर होगी त्वरित कार्रवाई, सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में बड़ा कदम

चूरू। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चूरू पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। एसपी यादव ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत यातायात नियमों की सख्ती से पालना कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीमें लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर रही हैं। अभियान के दौरान शराब सेवन कर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, गलत दिशा में ड्राइविंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर और फिटनेस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।एसपी ने कहा कि मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। वहीं हाईवे मोबाइल यूनिट्स को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत और सहायता उपलब्ध कराई जा सके।यादव ने बताया कि परिवहन विभाग के सहयोग से ओवरलोडिंग, फिटनेस उल्लंघन और अनाधिकृत संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने या ओवर स्पीडिंग करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें और साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करें।एसपी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि जनजागरूकता बढ़ाकर सड़क हादसों में कमी लाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से जिले में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में निश्चित रूप से कमी आएगी।

“शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ चालान बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग को भेजकर निरस्त कराया जाएगा। गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट चलाना, रिफ्लेक्टर रहित या बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाना आदि पर भी कठोर कार्रवाई होगी।” जय यादव, IPS, पुलिस अधीक्षक चूरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here