नगरपरिषद आयुक्त ने भामाशाहो से की अपील

0
568

जरूरतमंद को भोजन खिलाकर बने पुण्य के भागीदार _हेमाराम चौधरी

चूरू। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भी भूखा न सोये तथा स्वायत शासन विभाग के कोरोना महामारी को लेकर जारी निर्देशो की पालना में चूरू के भामाशाहो से अपील करते हुये कहा है कि महामारी के इस दौर में असहाय, जरूरतमंद एवं भूखे को भोजन खिलाकर पुण्य के भागीदार बन नगरपरिषद की इस मुहिम में सहयोग के लिये भामाशाह आगे आये। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा शहर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भोजन के अभाव में भूखा नहीं सोये इसके लिये नगरपरिषद द्वारा संचालित इन्दिरा रसोईयो के माध्यम से भोजन पैकेट तैयार करवाये जाकर मांग के अनुसार जरूरतमंद तक पहुंचाये जाने है। इन भोजन के पैकेट पर बीस रूपये प्रति पैकेट तथा पैकिग खर्च अतिरिक्त लागत आ रही है जो शहर के भामाशाहो के माध्यम से पूर्ति की जानी है। उन्होने भामाशाहो से आग्रह किया है कि जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करवाने अपना आर्थिक सहयोग देकर जरूरतमंद की सेवा में आगे आये। उन्होने बताया कि इन्दिरा रसोई में रोजाना आने वाली डिमाण्ड की पूर्ति कर वे सीधे ही सूची प्राप्त कर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचा सकते है। उन्होने कहा कि शहर के किसी भी दान दाता और भामाशाह द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग जरूरतमंद के लिये बहुत बडा सहयोग साबित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here