झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय परिसर संबंधी मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष विकास जैदिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थाई गार्ड की व्यवस्था की मांग की। जिला महासचिव प्रिया मिठारवाल ने बताया कि महाविद्यालय का वाटर प्यूरीफायर भी कुछ महीनों से खराब हैं और पानी की टंकियों की सफाई भी नहीं हुई हैं। जिसके संबंध में उन्होंने ज्ञापन दिया हैं। विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय मैदान को साफ करने की मांग रखी हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि इसके साथ ही एसएफआई ने एक अलग से ज्ञापन शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा। जिसमें उन्होंने एनसीसी और स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी साहित्य विषय की मांग की। इस मौके पर विकास गुर्जर, कंचन, गायत्री, अंकिता, साक्षी, अंकित, सलमान, सुर्जित, आदित्य बजावा, तौफीक पठान, मोनू चौधरी, सुमित, रक्षित, गौरव, अक्षय, योगेश, देव, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |