झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गांव आबूसर में बीती रात को श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में महंत आकाशगिरी महाराज सूरतानंद आश्रम निमबेड़ा हरियाणा पकौड़ी ढाणी, राजेश्वरानंद महाराज ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम हिसार के पावन सानिध्य में रात्रि जागरण व विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता संजय महला थे। विशिष्ट अतिथि युवा विप्र नेता अभिषेक जोशी जयपुर, राकेश सैनी इंडियन बॉक्सिंग कोच व इस धार्मिक आयोजन में मुख्य वक्ता वरिष्ठ इतिहासकार दशरथ उपाध्याय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोजसिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिषद ने की। रात्रि जागरण कांशीराम एंड पार्टी रामसीसर सीकर ने गोगाजी महाराज का गुणगान किया। भक्त जयलाल गुडेसर व गोगामेड़ी के सेवक चन्द्रशेखर शर्मा आबूसरिया ने अतिथियों का साफा प्रतीक चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बसावतिया ने बताया कि स्पोर्ट्स जान एकेडमी के स्वर्ण व कांस्य पदक विजेताओं को भक्त जयलाल गुडेसर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्यामसुंदर शर्मा व विनोद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर केशरदेव कुलहरि, दयानंद झाझड़िया, जगदीश हवलदार, बाबूलाल मेघवाल, मुकेश मेघवाल, जगदीश सैन, सुरेंद्र जांगिड़, रणवीर सहित भक्तगण मौजूद रहे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च