चिड़ावा।बागर स्थित सेंट विवेकानंद प्ले हाउस में जन्माष्टमी के अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता ने बताया कि प्ले ग्रुप, नर्सरी व केजी क्लास के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा कान्हा, यशोदा मैया, राधा व गोपियां बनकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधे-राधे, कृष्णा गोविंदा आला रे, छोटी छोटी गैया, मैया यशोदा जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने संस्कृति से जोड़ने में मदद करते हैं। संस्था निदेशक अनिल गुप्ता द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रिया, सुनिता, आरजू, प्रेमवती, नीलम, मोनिका, अनु, राधा, लीलावती, कुसूम नैनिका सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।