मुकुंदगढ़।घोड़ीवारा खुर्द के गोगामेड़ी पर गोगानवमी के मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी क्रम में 16 अगस्त को गांव के मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकाली जाएगी। रात में भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 17 अगस्त को गोगाजी महाराज को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा व शाम को मेले का आयोजन होगा।