चूरू। सोमवार को श्रावण माह का चौथा और अन्तिम सोमवार है। सुबह 5 बजे से ही चूरू के सभी शिवालयों में भोले को रिझाने के लिए भीड़ लगी रहीं। महिलाओं व पुरूषों ने अन्तिम सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पुजा अर्चना की। और शिवलिंग पर दुध, जल, दही, पुष्प, चन्दन, पंचामृत दुब आदि चढ़ायें। मन्दिरों में दिन भर भजनों व रूद्राभिषेक का दौर चला। इस अवसर पर श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को मन्दिरों को अनेक प्रकार के फुलों से सजाया गया। सोमवार को कई जगह बर्फ का श्रृंगार भी किया गया। भक्तों ने अपने परिवार के सदस्यों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना की। शाम को मन्दिरों में महाआरती की गई।