बड़े सपने देखें और हर असफलता से सीखें : सुराणा

0
119

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने की शिरकत, अल्पसंख्यक समाज की 110 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

चूरू। मदरसा दारुल उलूम चूरू में इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा निर्धारित कर आगे बढ़ें, बड़े सपने देखें। असफलता से ली गयी सीख ही एक दिन सफलता की दहलीज पर पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि युवावस्था वह समय है जिसमें चाहे तो व्यक्ति अपना जीवन बेहतर बना सकता है और चाहे तो जीवन बिगाड़ सकता है। ऐसे में युवाओं को बेहतर और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईपीएस व आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष हबीब खान गोरान ने कहा कि अपनी कमियों को दूर करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर सफलता जरूर मिलती है। समारोह में चूरू डीवाईएसपी सुनील झाझडिया, असि प्रोफेसर रहमत बानो आदि भी बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर मौजूद थे। हाजी याकूब थीम, रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर जी एस टी व सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत खान, रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान, डॉ एफ एच गौरी, आबकारी विभाग के रिटा डिप्टी कमिश्नर नूर मोहम्मद खान, यूनानी चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी, डॉ मुस्तकीम शेख, आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। अतिथियों ने रिटायर्ड अध्यापक हाजी नियाज़ुलहक़ गोरी को शॉल, साफा, माला, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर प्राइड ऑफ चूरू के खिताब से नवाजा। रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान ने बहतरीन अंदाज़ में नात शरीफ का गुलदस्ता पेश किया। इस अवसर पर मोहम्मद वसीम अली, आरिफ खान, हाजी हिदायत खान, खादिम हुसैन, आबिद खान, रमज़ान खान नवांकुर, रसीद खान मोयल,आरिफ कमाल,इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन असि. प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली व प्रधानाचार्य आरिफ खान ने किया।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here