भारत-पाक तनाव के बीच चूरू में साइबर निगरानी तेज, रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई
चूरू। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखते हुए रतनगढ़ पुलिस ने देश विरोधी पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जालेउ निवासी 41 वर्षीय किशन मेघवाल के रूप में हुई है, जिसने अपनी फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री पोस्ट की थी। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिले की साइबर टीम सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है और सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते यह निगरानी और अधिक सख्त कर दी गई है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भड़काऊ, साम्प्रदायिक या देश विरोधी पोस्ट से दूर रहें। साथ ही सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें।साइबर टीम वीडियो, फोटो, पोस्ट, लाइक और शेयर जैसी हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।