गणपति महोत्सव में उमड़ रहे श्रद्धालू

0
925

चूरू। खेमका सती मंदिर के पास वार्ड नंबर 36 में गणेश चतुर्थी से शुरू हुए 9 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत चौथे दिवस को अनुराधा वर्मा धर्मपत्नी मनोज कुमार वर्मा मुख्य यजमान रहे। पंडित महेंद्र पांडेय ने वैदिक मित्रों के साथ पूजा संपन्न करवाई। सामूहिक महाआरती में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नरेंद्र राठी ने बताया की 9 दिवसीय गणपति महोत्सव में 26 सितंबर को 56 भोग का आयोजन होगा।

25 सितंबर को महा आरती का आयोजन होगा जिसमें 1100 दीये के साथ भगवान गणपति की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर विनोद राठी, रोहित वर्मा, आनंद राठी, अमित मीणा, पवन पारीक,अंकित, शिवम, पवन वर्मा, स्वरूप लाल मीणा, बजरंगलाल राठी, लक्ष्मण राम, चिरंजी लाल, मानक चंद, राकेश वर्मा, जगदीश प्रसाद गहलोत,किटू, कैलाश पारीक, मुरारी लाल, यस राठी शाहिद वार्ड के गढ़ मान्य लोग उपस्थित रहे. प्रतिमा का विसर्जन 27 सितंबर को सवाई सागर बगीची में किया जाएगा.

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here