चूरू। एआईसीसी मेंबर तनवीर खान ने कहा है कि खेलों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जुड़ना चाहिए और खेलों को अपनी जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
वे रविवार रात्रि को बूंटिया गांव में श्री बालक नाथ जी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में खेलों को लेकर सोच बदल रही है और अनेक अभिभावक अपने बच्चों को खेलों में भेज रहे हैं, फिर भी इस दिशा में और काम की जरूरत है।
बूंटिया सरपंच बंशीधर मेघवाल ने कहा कि खेलों को लेकर अभिभावकों में आ रही जागरुकता प्रशंसनीय है। खेलों के दम पर जिले की अनेक प्रतिभाओं ने दुनिया में अपना नाम रोश किया है।
इस दौरान तनवीर खान के साथ वरिष्ठ अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विनोद सैनी, दिनेश घंटेल जिला उपाध्यक्ष, विनोद सैनी प्रदेश संयोजक, अमित ढंढ पार्षद, शीशपाल ढाका, आजम कुरैशी, एडवोकेट जावेद खान, महेंद्र शर्मा, जावेद रतननगर, महेंद्र गुर्जर, अल्ताफ पिथिसर, यूसुफ प्रधान, ज्योति सिंह उपाध्यक्ष मीडिया, एडवोकेट पूनम सैनी, दीपिका सोनी, दीपिका सैन, जिला उपाध्यक्ष दिनेश घंटेल, युसूफ प्रधान, सुप्यार सिंह, महेंद्र शर्मा, महेंद्र गुर्जर, जावेद खान रतननगर, अल्ताफ पीथीसर, चंद्रभान शर्मा जिला समन्वयक युवा बोर्ड मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान का भव्य स्वागत किया गया। ऐतिहासिक राजस्थान की परंपरा से तनवीर खान को राजस्थान के जहाज ऊंट के ऊपर बिठा कर ग्रामवासी ने गाजे-बाजे से सभा स्थल तक लेकर गये। टीम बुंटिया ने 21 किलो की माला पहनाकर तनवीर का स्वागत किया।
बूंटिया सरपंच बंशीधर मेघवाल, उप सरपंच सुनील जोगी ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। गांव के वरिष्ठ जन श्यामेश्वर भूतपूर्व सरपंच, हड़मान कस्वां, रामलाल मीणा, दिलीप पंडित, मोहर सिंह कस्वां ने प्रतियोगिता में सहयोगी भूमिका निभाई।
उद्घाटन मैच टीम अगुणा मोहल्ला और झारिया इलेवन के मध्य खेला गया। झारिया ने पहले बैटिंग करते हुए 99 रन बनाए। टीम अगुणा मोहल्ला ने दो विकेट गंवा कर आठ विकेट से जीत हासिल की। मॅन आॅफ द मैच अरमान ने अपने नाम दर्ज किया। क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सतपाल लाइव के माध्यम से फेसबुक और यूट्यूब पर किया गया। सतपाल शेखू और रिजवान ने लाईव मैच की शानदार कमेंट्री की।