किसानों ने प्रशासन से मांगी जमीन के बदले जमीन

0
7

पुलिस द्वारा किसानों को कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर रोका

खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बेरी भजनगढ़ के किसानों को किसानों को सीकर कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर पुलिस द्वारा जबर‌न रोका गया। गेट पर पुलिस और किसानो के बीच जोरदार नोंक झोंक और धक्का मुक्की हुई। आखिर में 11 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने के लिए भेजा गया और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एडीएम रतन कुमार स्वामी को दिया। किसानों ने एडीएम को रेल लाइन से प्रभावित किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सप्ताह भर में एसडीएम को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने एवं किसानों की वाजिब मागों को हर संभव पूरा करने का विश्वास दिलाया है। किसानों ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को उचित सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन ना होने तक तत्काल प्रभाव से रोकने, ग्राम सभाओं की अनुमति लेकर ही अधिग्रहण करने, 80 प्रतिशत किसानों की लिखित अनुमति लेने, भूमि का पूर्व में किए गए अनुचित सर्वे को रद्द कर दुबारा सर्वे करने, भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण 2013 की धारा 26-30 के अनुसार बाजार मूल्य का चार गुना देने, किसानों को सरकार डीएलसी रेट के आधार पर जबरदस्ती मुआवजा ना देने, किसानों को जमीन के बदले जमीन देने, श्री सीमेंट से पूर्व में तय प्रति बीघा राशि को बाजार कीमत मानते हुए उससे चार गुना राशि देने, जिन किसानों के मकान रेलवे लाइन में तोड़े जाएंगे उनके पुनर्वास, प्रभावित किसान परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने तथा प्रभावित किसानों, श्री सीमेंट कंपनी और प्रशासन की मीटिंग बुलाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। किसान नेता विजेंद्र सिंह काजला, पंचायत समिति सदस्य किरण मील, छात्र नेता जय प्रकाश पूनिया ने एडीएम को किसानों की सारी समस्याएं विस्तार से बताई। जिला कलेक्ट्रेट पर इस प्रदर्शन मे नंदलाल गर्वा, मनोज सैनी, दिनेश सैनी, धर्मेंद्र ओला, भंवर गुर्जर, रतनसिंह, पार्षद खालिद, मोहम्मद फारूक, श्यामलाल, परमेश्वर पूनियां, शीशराम दूत, कन्हैयालाल, ताराचंद भास्कर, मामराज मूंड, मेघाराम राड़ सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here