सितारों से आगे, जहाँ और भी हैं―अबरार खान

0
33

आथूना मोहल्ला चूरू के अबरार खान का असिस्टेंट प्रोफेसर में हुआ चयन

चूरू। जिला मुख्यालय पर इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू के प्रतिनिधि मंडल द्वारा हाल ही में जारी RPSC रिजल्ट में अबरार खान (स्कूल व्यख्याता) पुतू याकूब खान मुन्याण का असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) में चयन होने पर उनके निवास स्थान आथुणा मौहल्ला चूरू पहुँच कर अबरार खान का माल्यार्पण के साथ सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआएं की। प्रतिनिधि मंडल में सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत अली खान (रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर), जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर एफ एच गोरी (पूर्व पीएमओ),वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब (रिटायर्ड एडिशनल एसपी), कोषाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान (प्रिंसिपल), शिक्षाविद रसीद खां मोयल, शिक्षाविद खुर्शीद गौरी, शिक्षाविद सादिक खान, शिक्षाविद निसार खां मुन्याण, सलीम खां दिलावारखानी, शिक्षाविद आरिफ खान, संवाददाता मोहम्मद अली पठान आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मौहल्ले के वयोवृद्ध समाज सेवी एवं शिक्षाविद आजम अली खां, हाजी निजामुद्दीन खां नेताजी, हाजी शफी खा चायल, अलादीन खां मलवाण, जाफर खान, महमूद जोईया, शिक्षाविद राजीव सक्सेना, अनवर इसेखानी व परिवार से उनके पिता याकूब खां, चाचा नबाब खां, मैनुद्दीन खां, शमशेर खां गार्ड , भाई रेहान खान, साहिल खान, इकराम खान, शकील खान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अरशद आदि भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर अबरार खान ने सोसायटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के अभिनन्दन से समाज के अन्य प्रतिभागियों को भी मोटिवेशन एवं प्रेरणा मिलती हैं।

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here