हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का फर्नीचर व कच्चा माल जलकर राख

0
424

प्रेमनगर स्थित राम फर्नीचर उद्योग में देर रात लगी आग, दमकल ने पाया काबू

चूरू। शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में शनिवार रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का तैयार फर्नीचर और कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच फैक्ट्री से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और तुरंत नगर परिषद की दमकल को सूचित किया। सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल के आसपास की बिजली आपूर्ति भी बंद करवा दी गई।दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। फैक्ट्री मालिक जयचंद लाल ने बताया कि उनकी प्रेमनगर में “राम फर्नीचर उद्योग” के नाम से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है। आग की चपेट में फैक्ट्री का तैयार माल और कच्चा सामान आ गया, जिससे लगभग 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here