रतनगढ़। स्थानीय मेघवाल गेस्ट हाउस में आज दोपहर में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष शिवाराम मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलामंत्री राकेश कुमार मेघवाल ने जानकारी दी कि बैठक में 19-20 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन नाथद्वारा (राजसमंद) में चूरू से सैंकड़ों शिक्षकों का काफिला रवाना होगा। जिलाध्यक्ष मेघवाल ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से संख्याबल के साथ शिक्षकों को पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश उप सभाध्यक्ष श्रवण कुमार चिराणिया ने सम्मेलन में पहुंचने वाले शिक्षकों की समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रदेश संरक्षक और सलाहकार शीशराम माहिच और मोहनलाल अर्जुन ने भी शिक्षकों को पहुंचने का आह्वान किया। प्रदेश पदाधिकारी राकेश नायक और हंसराज सांवा ने तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए। इस मौके पर सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष के अलावा अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |














