चूरू। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देरशाम को शहर के कृषि उपज मंडी के पास ए श्रेणी की हथियारबन्द नाकाबन्दी की, इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन जांच की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर रामशरण ने रात 10 बजे करीब बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर यह नाकाबन्दी शाम 8 बजे शुरू की गई जो पूरी रात जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह हथियारबन्द नाकाबन्दी की गई है। नाकाबन्दी के दौरान शहर में आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी में क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस टीम ने कार, बाइक और अन्य वाहनों की जांच करते हुए बिना हेलमेट, सीट बेल्ट व कागजातों के बिना वाहन चला रहे चालकों को समझाइश दी। साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की नियमित रूप से पालना करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बताया कि यह नाकाबंदी एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाना है। आगे भी इसी तरह समय-समय पर नाकाबंदी अभियान चलाकर वाहनों की जांच और नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों मजबूत रह सकें।









