गोपाष्टमी पर दैलसर स्थित श्री गौपाल गौशाला में हुआ भव्य आयोजन

0
25

महंत रोशनदान जी महाराज के सानिध्य में हुई विधिवत गौ पूजा, महेश बासावतिया ने किया गौसेवा का संकल्प

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर झुंझुनूं जिले के समीपवर्ती ग्राम दैलसर स्थित श्री गौपाल गौशाला में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विप्र सेना के प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष एवं पुजारी सेवक महासंघ (रजि.) के जिला संयोजक महेश बासावतिया ने श्याम भक्त महंत रोशनदान जी महाराज के सानिध्य में विधिवत गौ पूजा संपन्न की।गौ पूजा के पश्चात बासावतिया ने गौशाला परिसर में गौवंश को फलाहार, सवमणी और गुड़ का प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गौ माता को पूजनीय स्थान प्राप्त है। गौ सेवा से आत्मिक संतुष्टि और दिव्य आनंद की अनुभूति होती है। समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार गौ संरक्षण और सेवा के कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान गौशाला के व्यवस्थापकगण, स्थानीय ग्रामवासी, विनोद शर्मा सहित अनेक श्याम भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की।समापन अवसर पर उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया तथा गौसेवा के निरंतर प्रयासों का संकल्प लिया गया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here