
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को जयपुर में स्थित होटल तीज में अखिल भारतीय सफाई मजदूर व कांग्रेस वाल्मीकि शिक्षा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिवाली स्नेह मिलन समारोह हुआ। जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ और प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार हुआ। साथ ही पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रमुख महामंत्री सोहनसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश कंदारे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कैलाश किशन लाहौरा ने की। कार्यक्रम में उपस्थति राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में चयनित हुए आकाश अठवाल व अजय कुमार बूर्ट का भी सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन वाल्मीकि शिक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन राकेश कुमार तेजी ने किया। कैलाश किशन लाहौरा को वाल्मीकि शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता महेंद्र चौहान, मदन खोखर, राजेश कोडाली, मिलापचंद गुजराती, रेखा कलोशिया, लक्ष्मीनारायण टांक, श्यामलाल मल्होत्रा, महेंद्र राठौर साहित महिला व पुरुष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद जयपुर जिला अध्यक्ष गोपाल मनन चंवरिया द्वारा किया गया।














