मेघवाल महाकुंभ में शादी विवाह में रुपया नारियल देने लेने की ली शपथ

0
6

कार्यक्रम में 963 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मेघवाल समाज का रविवार को गुढ़ा रोड पर मेघवाल महाकुंभ व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा थे। जबकि अध्यक्षता खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने की। अति विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक पितराम काला, पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, इंद्रराज मेघवाल, भाजपा नेता राजेश दहिया, मोतीलाल आलड़िया, दूलीचंद बड़गुर्जर व मुख्य वक्ता राहुल मेघवाल रहे। महाकुंभ में सर्व प्रथम बाबा साहेब की प्रतिभा पर फूल माला, दीप प्रज्जवलित कर मेघवाल हॉस्टल की नींव रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि यह हॉस्टल समाज के लिए बन रहा है। इसलिए जो बच्चे नौकरी लगे। वो अपना पहला वेतन इस हॉस्टल के लिए दान करें और समाज से जुड़े रहे। पीसी बेरवाल ने दहेज बंद करने पर जोर दिया और हॉस्टल के लिए सहयोग करने की बात कही। इंद्रराज मेघवाल ने बाबा साहेब को पढ़ने की सलाह दी। मुख्य वक्ता राहुल मेघवाल ने झुंझुनूं से 500 बच्चे उदयपुर निशुल्क कोचिंग में भेजने को कहा। जिन्हें वो कामयाब करने का भरोसा दिलाया। जिला महासचिव रमेश भूकल ने संस्था के विषय में बताया और हॉस्टल निर्माण के लिए समाज को सहयोग देने की अपील की और शादी विवाह, दशोठन, छूछक, भात में रुपया नारियल देने लेने पर समाज बंधुओं को शपथ दिलाई। मंच संचालन मुकेश भारती ने किया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जयप्रकाश महरिया, सुमेर गुरवरिया, होशियारसिंह, श्रवण धनिया, जितेंद्र वर्मा, राजेश देबानिया, कैलाशदास, परमेश्वरलाल झटावा, राजकुमार दायमा, राजेश बजाड़, राजेंद्र महरिया, सीताराम त्यागी, गुलशन, मुकेश बनेटीवाल, शक्तिसिंह, सुरेंद्र नारनौलिया, रामू मेघवाल, बंटी, विकास, धर्मपाल, प्रेमचंद आदि लगे हुए थे। श्रवणदत्त द्वारा धन्यवाद दिया गया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here