आरएएस रंजन, गजानंद सहित विप्र समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान










झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विप्र फाउंडेशन का दीपावली स्नेह मिलन एव समाज के आरएएस सहित विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह स्थानीय मोदी रोड स्थित गाडिया टाउन हॉल में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सीकर यूआईटी आयुक्त जेपी गौड़ ने कहा कि समाज उत्थान के लिए शिक्षा का विशेष महत्त्व है। समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में परिवार के साथ समाज के व्यक्तियों को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। पूर्व अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में परस्पर प्रतिस्पर्धा से समाज की प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। एक सही मार्गदर्शन प्रतिभाओं को अपने जीवन लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एव राजनैतिक रूप से मजबूती ही समाज को अग्रणी व सशक्त बनाते है। विप्र फाउंडेशन उमाशंकर महमिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों व प्रतिभाओं का परिचय देते हुए कहा कि समाज उत्थान में विद्यार्थियों व प्रतिभागियों का विशेष योगदान है जो देश की उन्नति में भी सहायक बनते है। इनके अलावा विप्र फाउंडेशन प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डूमोली, विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, संरक्षक सुशील जोशी, सुभाष शर्मा चिड़ावा, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, राकेश शर्मा बगड़, रामचंद पटोदा ने भी संबोधित किया। धन्यवाद शिक्षाविद चंदू शर्मा हांसलसर ने दिया। जबकि मंच संचालन डॉ. विद्या पुरोहित व शुभम शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलाचरण के साथ किया गया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत का अभिनंदन भी किया गया। इनके अलावा अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव विकास शर्मा डूमोली, शिक्षाविद श्रीराम ढंढ मंडावा, गौड़ ब्राह्मण महासभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, विप्र फाउंडेशन महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा, ब्राह्मण महासभा ज़िलाध्यक्ष अरविंद पारीक, खांडल समाज के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा लोटिया, दाधीच समाज जिलाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, कैलाश चोटिया नवलगढ़, पूर्व चेयरमैन चिड़ावा सुभाष शर्मा मच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्थान प्रसाशनिक सेवा आरएएस में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले नरसिंहपुरा निवासी रंजन शर्मा, 2021-22 में आरएएस बने सूरजगढ़ निवासी गजानंद शर्मा जिन्होंने प्रदेश में 81वीं रैंक प्राप्त की व वर्तमान में जैसलमेर कॉलोनाइजेशन में अतिरिक्त कमिशनर पद पर नियुक्त है, हाल ही में निकाय सेवा में ईओ नियुक्त हुए धींगड़िया के गौतम शर्मा, नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए गणित विषय में अप्रत्याशित चमत्कार कर नौ बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुई कुमारी वंशिका शर्मा चिड़ावा, क्रिकेट महिला वर्ग 19 में नेशनल टीम में जगह बनाने व कप्तान बनने पर बगड़ निवासी कुमारी नित्या शर्मा व लेफ्टिनेंट नौसेना बनने पर केहरपुरा खुर्द के कुनाल शर्मा को विप्र फाउंडेशन जिला झुंझुनूं जोन एक द्वारा साफा, माला, दुपट्टा, गोल्ड मैडल पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समाज में सक्रियता निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ताओं चिरंजीलाल चौमाल, सांवरमल पाराशर, अरुण कौशिक मलसीसर, सुभाष शर्मा चिड़ावा, शंकरलाल शर्मा डूंडलोद, राकेश सहल, रमेश चौमाल, अमृत जोशी, आईए विकास शर्मा, मनोज व्यास, चंद्रप्रकाश शुक्ला, अमित पांडेय को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के सक्रिय कार्यकर्ता नवलदत्त शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नरोत्तम शर्मा, ओमप्रकाश पुजारी, दिनेश शर्मा मंड्रेला, ओमप्रकाश बोहारा पचेरी, शिक्षाविद जगदीश शर्मा पिलानी, मदन चौमाल, पवन शर्मा अलसीसर, डॉ. राधा रमन शर्मा, गोविंद शर्मा, संदीप शर्मा मंडावा, प्रमोद पचलांगिया, अरविंद चौबे, उमेश शर्मा मुकुंदगढ़, सुरेश नूंहववाला, अन्नू महर्षि, ओमी पंडित डंडलोद, महावीर भैड़ा, अशोक शर्मा गुढ़ा, वैद्य श्यामसुंदर शर्मा नरसिंहपुरा, कुंजबिहारी बीबासर, राकेश शर्मा, रमाकांत शर्मा बगड़, नरेश शास्त्री सुलताना, डॉ. शशि मरोलिया, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, पूनम शर्मा, एडवोकेट अंजू शर्मा, सुमित्रा चौबे, एडवोकेट अनुपम शर्मा, शिक्षाविद विकास शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल जोशी, हरिकिशन शुक्ला, विकास पुरोहित सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।











