









मुकुंदगढ़। कस्बे में स्थित कुंभ दरबार ब्रह्म बगीची परिसर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बाबा शैलेंद्र नाथ महाराज ने बताया कि खीचडा व कड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद बगीची परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर शैलेंद्र नाथ महाराज ने गोवर्धन पर्व पर सभी गौसेवकों व भक्तों को संदेश दिया कि शहर में कहीं भी निराश्रित देशी गाय घूम रही उन गायों को कामक्षा मां शैलेंद्र बाबा कामधेनु सेवा संस्थान ट्रस्ट की गौशाला में ला सकते हैं। उन गायों की संपूर्ण जिम्मेदारी गौशाला की होगी।













