अमृता हाट में महान गायक किशोर कुमार को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महान गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर धुन—दी रिदम ऑफ लाइफ संस्था द्वारा महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अमृता हाट मेला झुंझुनूं में किशोर के रंग-सुरों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोहरलाल धूपिया, संरक्षक मोहम्मद इब्राहिम खान मय सदस्यगण ने पुष्पांजलि अर्पित की। संस्था के सदस्यों एवं बाहर से आए कलाकारों ने किशोर दा के अमर गीतों को गाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अन्य महान गायकों के गीत भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सिग्नेचर सांग ऐ मालिक तेरे बंदे हम से हुआ। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत किए। जिनमें हनान खान ने आरंभ है प्रचंड है, अनिल चंदेलिया ने और इस दिल में क्या रखा है, हबीब-उर-रहमान ने जाने जा ढूंढता फिर रहा, रविंद्र शेखावत ने जिंदगी प्यार का गीत है, प्रेमबिहारी माथुर ने ये दुआ है मेरी रब से, इरशाद फारूकी ने ये शाम मस्तानी, अमिता गौड़ ने ये जीवन है, रईस कुरैशी ने मुझे रात दिन, मो. इस्माइल खान ने सैयारा तू तो बदला नहीं है, राजबाला ढाका ने बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, मनोहरलाल धूपिया ने सांसों की ज़रूरत है जैसे, प्रियंका लाम्बा ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, पूनम शर्मा ने मेरी सब कोशिशें नाकाम रही, श्यामसुंदर पाटोदिया ने दिल के टुकड़े-टुकड़े करके मुस्कुराके चल दिए, रवि खाजपुरिया ने हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम, सनवर कुरैशी ने तूने मिलके रक़ीबों संग मेरे दिल पे चलाई छुरियां, मुकेश पारीक ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं, विष्णु सोनी ने चांदी जैसा रंग है तेरा, नफीस कुरैशी ने पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, रवि खाजपुरिया व पूनम शर्मा ने दिल लूटने वाले जादूगर अब मैंने तुझे पहचाना है, जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में धुन संस्था के सदस्यों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में धुन दी रिदम ऑफ लाइफ के सचिव संपत्तलाल बारूपाल ने सभी मेहमानों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन किशोर दा के संगीतमय योगदान को याद करने का एक अविस्मरणीय अवसर रहा।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here