चिड़ावा । युवा नेता सुरेश भूकर, जो अपनी सामाजिक और धार्मिक सेवाओं के लिए विख्यात हैं। भूकर ने अब दिवाली को लेकर नई घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व पर चिड़ावा के ऐतिहासिक मंदिरों जैसे श्री पंडित श्री गणेश नारायण मंदिर, श्री श्याम मन्दिर, श्री विश्वकर्मा मन्दिर, श्री कल्याण प्रभु मंदिर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को पारंपरिक दीपों, आधुनिक लाइटिंग से सजाया जाएगा।सुरेश भूकर ने बताया कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर चिड़ावा के प्रमुख मंदिरों को सजाकर न केवल भगवान राम की वापसी की याद ताजा करेंगे, बल्कि समाज के हर वर्ग को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। इस भव्य सजावट और उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा दिवाली को स्वच्छता और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं।