यूएई के रोसरी पब्लिक स्कूल शारजाह के साथ वर्चुअल माध्यम से हुआ शैक्षणिक आदान-प्रदान, वैश्विक मंच पर गूंजा जिले का नाम
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के गुढ़ागौड़जी स्थित एमजी ग्लोबल स्कूल ने जिले का नाम रोशन करते हुए पहली बार अंतरराष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रोसरी पब्लिक स्कूल शारजाह (यूएई) के साथ वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय संवाद में एमजी ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय की उन आधुनिक शिक्षण सुविधाओं का परिचय दिया। जिनमें एआई एवं रोबोटिक्स लैब, साइंस लैब, मैथमेटिक्स लैब, आर्ट स्टूडियो, डांस एवं म्यूज़िक स्टूडियो शामिल हैं। बच्चों ने बताया कि ये सभी प्रयोगशालाएं किस तरह उनकी सीखने की क्षमता को उन्नत कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान रोसरी पब्लिक स्कूल शारजाह यूएई के विद्यार्थियों ने एमजी ग्लोबल स्कूल के आइरिस रोबोट के साथ संवाद स्थापित किया और विभिन्न रोचक प्रश्न पूछे। यह अनूठा अनुभव दोनों देशों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा। अंत में भारत और यूएई पर आधारित एक क्विज आयोजित की गई, जिसमें दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की सह निदेशक आशा सिंह ने बताया कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय संवाद विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि वे पहले भी विभिन्न देशों के स्कूलों के साथ इस प्रकार की सहयोगात्मक गतिविधियां कर चुकी हैं तथा भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. हरिसिंह गोदारा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐसा संवाद मिलना अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।