युवा संवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रखे पक्ष और विपक्ष में अपने विचार

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस) द्वारा झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के सौजन्य से युवा संवाद प्रतियोगिता (वाद विवाद प्रतियोगिता) का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी समसपुर रोड पर किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मोटिवेशनल स्पीकर हुक्मीचंद लांबीवाला ने की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा व किशोरीलाल टीबड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में अर्पिता पुत्री अनिल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान खुशी महमिया पुत्री विपिन महमिया ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान लवीना शेखावत पुत्री दीपेंद्र सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5100 रुपए नगद, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3100 व 2100 रुपए नगद और मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पक्ष व विपक्ष में संयुक्त रूप से झुंझुनूं एकेडमी समसपुर रोड झुंझुनू प्रथम रही। जिसे प्रतियोगिता की चल वैजयंती प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. भावना शर्मा, पूनम व ब्रह्म कुमार शर्मा उपस्थित रहे। पधारे हुए सभी अतिथयों और निर्णायकों का दुपट्टा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। झुंझुनूं प्रगति संस्थान के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कुरड़ाराम धींवा, प्रमोद कुमार शर्मा चोटिया, योगेश खण्डेलिया, डॉ. आशीष अग्रवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, शिवचरण पुरोहित, डॉ. डीएन तुलस्यान, अशोक शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र जोशी, डॉ. हनुमानप्रसाद, आकाश मोदी, कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण शर्मा, सह संयोजक भंवरलाल स्वामी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। आए हुए सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का तिलक कर स्वागत किया गया व प्रतियोगिता संपन्न होने पर सबको अल्पाहार करवाया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘देश में मतदाता सूचियां का गहन पुनरीक्षण अति आवश्यक है’ रहा‌। पक्ष विपक्ष के प्रतिभागियों द्वारा निष्कर्ष से निकला कि देश में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण जरूरी है लेकिन प्रक्रिया सही और दुरुस्त हो।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here