योग शिक्षक पवन कुमार का हुआ सम्मान

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नेहरू पार्क में नियमित योग क्लास के बाद नियमित योग क्लास के 21वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष में योग शिक्षक पवन कुमार का योग साधकों ने सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुख्य अतिथि एवं नियमित योग साधक शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी ने पगड़ी, शॉल, श्रीफल एवं माला पहना कर अभिनंदन किया। योग शिक्षक पवन कुमार विगत दो दशक से सुबह पांच से सात बजे तक नेहरू पार्क में निशुल्क योगाभ्यास करवाते हैं। इस अवसर पर डॉ. संपत्त बारूपाल, रामनिवास जिनोलिया, एलआईसी मैनेजर ललित मीणा, सुभाष सोनी, मनीराम खालिया, सुभाष कालेर, बनवारीसिंह राठौड़, विनोद पुजारी, जितेंद्र टीबड़ा, पवन सिंघल, संजय अग्रवाल, कमल मारु, ओमप्रकाश मीणा, राकेश झाझड़िया, अनिल कुमार, आकाश नेहरा, डॉ. पूनम सिंघल महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, रजनी जिनोलिया, अंजू मीणा, प्रीति शर्मा, प्रेम पूनियां, शबाना बानो, सुमित्रा खालिया, प्रीति शर्मा आदि ने भी माला एवं अंगवस्त्र से योग शिक्षक का सम्मान किया। अंत में रामनिवास जिनोलिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here